राणा दंपती को मिली जमानत, जानिए किस शर्त पर मिली राहत…

मुंबई। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निवास ‘मातोश्री’ के सामने हनुमान चालीसा पढ़ने पर गिरफ्तार किए गए अमरावती सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा को सशर्त जमानत मिल गई है. मुंबई के सत्र न्यायालय ने 50 हजार के मुचलके पर जमानत देते हुए कहा कि राणा दंपती दोबारा इस तरह का अपराध नहीं करेंगे और न ही इस मुद्दे पर मीडिया से बात करेंगे.

बता दें नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा को 23 अप्रैल को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया था. राज ठाकरे के मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकर को हटाए जाने को लेकर बयान दिए जाने के बाद राणा दंपती ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास ‘मातोश्री’ के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने की बात कही थी, जिस पर मुंबई पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था. दंपती की जमानत याचिका को इससे पहले हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया था.

जमानत मिलन के बाद जल्द ही राणा दंपती जेल से बाहर आ सकते हैं. आज सुबह ही नवनीत राणा की जेल में तबीयत भी बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया था.