रायगढ़ में बिजली विभाग के कर्मचारी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। मृतक मुख्य लाइनमैन का काम करता था। वह शुक्रवार देर रात ऑफिस की पार्किंग में पहुंचकर फांसी पर लटक गया। सुबह जब ऑफिस के अन्य लोगों ने स्टैंड पर शव देखा, तब घटना का पता चला। बताया गया है कि मृतक तीन-चार दिन से ऑफिस नहीं जा रहा था। लेकिन अचानक शनिवार को ऑफिस पहुंचकर खौफनाक कदम उठा लिया।
मृतक का नाम रामाधार नेताम (58) बताया गया है, जो बेलादुला चक्रधर नगर इलाके में रहता था। रामाधार बिजली विभाग जोन वन में मुख्य लाइनमैन का कार्य करता था। अब तक यह पता नहीं चल सका है कि मृतक ने किसी कारण ये घातक कदम उठाया है। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल कोतवाली पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।