रायपुर ब्लास्ट की कहानी:चश्मदीद बोला- धमाका होते ही अफरा-तफरी मच गई, घायल जवान को ठेले पर लेकर बाहर भागे

रायपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर दो पर शनिवार सुबह 6 बजकर 30 मिनट पर धमाका हुआ, तब एक स्पेशल ट्रेन में CRPF के जवान सवार हो रहे थे। ये ट्रेन सिर्फ जवानों के लिए थी। हादसे के वक्त एक फूड स्टॉल के कर्मचारी विश्राम सिंह मौके पर थे। उन्होंने घटना से जुड़े जिन दृश्यों को देखा सुना।

 

प्लेटफॉर्म पर सुबह 6 बजे ही चहल-पहल बढ़ गई थी। अपने भारी-भरकम सामान और दूसरे लगेज लेकर CRPF के जवान प्लेटफॉर्म पर आवाजाही कर रहे थे। मेरे पास लोग चाय पीने आ रहे थे। करीब 30 फीट की दूरी पर जवानों ने अपना सामान रखा था और सभी ट्रेन की बोगी में उसे चढ़ा रहे थे, तभी अचानक तेज धमाका हुआ। हमें कुछ समझ नहीं आया। मेरी स्टॉल से करीब 30 फीट की दूरी पर ही ये सब कुछ हुआ।