रायपुर, 4 अगस्त 2025। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस ने इंटरनेशनल ड्रग्स तस्करी नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। टिकरापारा पुलिस और ACCU (एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट) की संयुक्त टीम ने कमल विहार इलाके में छापा मारकर 9 ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 412 ग्राम 87 मिलीग्राम हेरोइन जब्त की गई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये आंकी गई है।
पाकिस्तान से पंजाब और फिर रायपुर तक पहुंचता था नशा
जांच में सामने आया है कि यह ड्रग्स सिंडिकेट पाकिस्तान से हेरोइन मंगवाता था, जो पहले पंजाब पहुंचाई जाती और फिर विभिन्न राज्यों में इसकी डिलीवरी दी जाती थी। छत्तीसगढ़ में रायपुर का कमल विहार इलाका इस नेटवर्क का मुख्य हब था, जहां से राज्य के कई जिलों में ड्रग्स की सप्लाई की जाती थी।
वायरल वीडियो से खुला रैकेट का राज
कुछ समय पहले रायपुर में एक युवती के ड्रग्स चाटने का वीडियो वायरल हुआ था। इस मामले पर दैनिक भास्कर डिजिटल ने विशेष इन्वेस्टिगेशन रिपोर्ट प्रकाशित की थी, जिसमें कोडवर्ड्स, सप्लाई पॉइंट्स और नेटवर्क की जानकारी उजागर की गई थी। पुलिस ने उसी रिपोर्ट में बताए गए एक ठिकाने पर दबिश दी।
IGP और SSP के नेतृत्व में हुई कार्रवाई
आईजी अमरेश मिश्रा और एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन में एक विशेष टीम का गठन किया गया था। महीनों की निगरानी, बैंक ट्रेसिंग और तकनीकी सर्विलांस के बाद 3 अगस्त को कमल विहार के एक फ्लैट में छापा मारा गया।
ये आरोपी पकड़े गए
कार्रवाई के दौरान लवजीत सिंह, सुवित श्रीवास्तव और अश्वनी चंद्रवंशी को मौके से गिरफ्तार किया गया। इनसे पूछताछ के आधार पर पुलिस ने नेटवर्क से जुड़े लक्ष्य परिफल राघव उर्फ लव, अनिकेत मालाधरे, मनोज सेठ, मुकेश सिंह, जुनैद खान उर्फ सैफ चिला और राजविंदर सिंह उर्फ राजू को भी दबोच लिया।