रायपुर। देशभर में आज 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ध्वजारोहण किया और कई बड़े ऐलान किए। सीएम साय ने कहा कि रायपुर में पुलिस कमिश्नर प्रणाली शुरू की जाएगी, जिससे छत्तीसगढ़ विकसित पुलिसिंग वाले राज्यों में शामिल हो जाएगा।
प्रदेशभर में स्वतंत्रता दिवस का उत्साह दिखाई दिया। रायपुर की मस्जिदों, दरगाहों और इमामबाड़ों में भी ध्वजारोहण किया गया। कांकेर की जामा मस्जिद में मुस्लिम समाज के लोगों ने ध्वजारोहण किया और कहा, “पहले दरगाह में ध्वजारोहण करते थे, इस बार मस्जिद में मौका मिला। यह हमारे लिए गर्व की बात है।”
वहीं गरियाबंद में बारिश के बीच लोग स्वतंत्रता दिवस मना रहे थे। देवभोग में छात्रों ने ध्वजारोहण के बाद प्रभात फेरी निकाली और देशभक्ति की भावना का परिचय दिया।
इस तरह प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में लोग स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने-अपने तरीके से देशभक्ति का उत्सव मना रहे हैं।