
यपुर में एक रईसजादे साहिल जैन ने भीड़ में गाड़ी घुसा दी। शुक्रवार देर रात इसकी हरकत लोगों के लिए जानलेवा साबित हो जाती। शुक्र इस बात का रहा कि बड़ी घटना से पहले ही लोगों ने इसे रोक लिया। राजधानी में MG रोड पर लगने वाली नाइट चौपाटी में लोग स्ट्रीट फूड का लुत्फ ले रहे थे। दिवाली का दूसरा दिन था। ऐसे में परिवार समेत यहां पहुंचे लोगों की भीड़ थी। इतने में साहिल जैन ने यहां तेज रफ्तार में गाड़ी भरी भीड़ में घुसा दी। रास्ते में मौजूद कुछ लोगों को चोटें आईं। किनारों पर खड़ी दूसरी गाड़ियों को ठोकते हुए साहिल अपनी कार में निकल गया।
लोगों ने बताया कि कुछ मिनट बाद दूसरी तरफ से फिर इसी अंदाज में साहिल गाड़ी लेकर आया, कार धीमी हुई तो लोगों ने इसे घेर लिया। भीड़ ने साहिल जैन के कार से निकलते ही उस पर लात-घूसों की बरसात शुरू कर दी। तभी मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने साहिल को वहां से निकाला और थाने लाकर लॉकअप में डाल दिया। खबर है कि इस हादसे में कुछ महिलाओं को चोट आई है। कुछ फूड स्टॉल वालों का भी नुकसान हुआ है। घटना रात 11 बजे की है। जिस जगह पर घटना हुई है वहां 30 से 40 से ज्यादा की स्पीड में गाड़ी नहीं चलाई जा सकती, क्योंकि सड़क पर पूरी भीड़ मौजूद रहती है। इसके बावजूद साहिल 70 से 80 की रफ्तार में गाड़ी चलाता हुआ भीड़ में घुस गया था।












