राहुल गांधी खुद आ रहे हैं छत्तीसगढ़ के दौरे पर, CM भूपेश की राहुल गांधी के साथ बैठक खत्म

छत्तीसगढ़ में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर लग रही अटकलों पर थोड़ा विराम लग गया है। करीब साढ़े तीन घंटे चली बैठक के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बाहर निकले और मीडिया के सामने अपनी बातें रखी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि राहुल गांधी अगले सप्ताह छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ रहे हैं। उनके आने पर सब कुछ स्पष्ट हो जायेगा।

पिछली बार जब मैं दिल्ली आया था तो करीब 2 घंटे तक बैठक हुई थी, आज भी करीब तीन घंटे चर्चा हुई है, मैंने शीर्ष नेतृत्व के सामने अपनी पूरी बातें कह दी है, वो छत्तीसगढ़ आ रहे हैं, आने के बाद पूरी स्थिति स्पष्ट कह दिया है। हमने अपने पूरी बातें कह दी है, राजनीति बातें भी कही है, योजनाओं के बारे में कही है, हमने उन्हें छत्तीसगढ़ आने का न्योता दिया है, वो अगले सप्ताह छत्तीसगढ़ आ रहे हैं।

मैंने मुख्यमंत्री के तौर पर उन्हें आमंत्रित किया है, पिछली बार प्रभारी जी ने जो कुछ कह दिया है उसके बाद नेतृत्व परिवर्तन को लेकर कुछ कहने को नहीं रह जाता है।