
कोरबा कोरबा जिले की मिलनसार, विरोधियों को मुंहतोड़ जवाब देने वालीयुवा नेत्री प्रदेश सह सचिव रुबी तिवारी को कोरिया जिले का सह प्रभारी नियुक किया गया। इस अवसर पर ’राष्ट्रीय महासचिव, छत्तीसगढ़ प्रभारी संतोष कुमार कोलकुंडाए राष्ट्रीय सचिव ,सह प्रभारी एकता ठाकुर , छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष पूर्णचंद्र कोको पाढ़ी जी द्वारा शुभकामनाएं प्रशित की गई।












