भारतीय एम्बेसी ने यूक्रेन के खार्किव में फंसे भारतीयों के लिए चेतावनी जारी की है। एम्बेसी ने कहा कि भारतीय तुरंत खार्किव को छोड़ दें। ये अलर्ट रूस से मिले इनपुट के बाद जारी किया गया है। भारतीय एम्बेसी ने कहा कि छात्र पैदल ही पास के शहरों पोसेचिन, बाबई और बेजुल्योदोव्का पहुंचें।
इस अलर्ट के बाद ही खार्किव में फंसे भारतीय छात्रों के पैदल ही दूसरे शहरों की ओर निकलने की खबर है। खार्किव से पोसेचिन 11 किमी, बाबई 12 किमी और बेजुल्योदोव्का 16 किमी दूर है।
खार्किव रेलवे स्टेशन पर हजारों भारतीय फंसे हुए हैं, क्योंकि यहां से ट्रेनें नहीं चल रही हैं। भारतीय एम्बेसी की ओर से अलर्ट जारी होने के थोड़ी ही देर बाद वहां की सिटी काउंसिल पर मिसाइल अटैक भी हुआ है।
यूक्रेन में अब केवल करीब तीन हजार भारतीय ही फंसे हैं। अब तक 17 हजार भारतीय यूक्रेन छोड़ चुके हैं। इनमें से 3352 भारत आ चुके हैं। बाकी लाए जा रहे हैं। अगले 24 घंटों में 15 उड़ानें अलग-अलग देशों से उन्हें एयरलिफ्ट करेंगी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया पिछले 24 घंटों के दौरान, 6 उड़ानें भारत में उतरी हैं।
