रेत के लिए फिर हुआ मारपीट माफियाओं के वर्चस्व की लड़ाई

कोरबा: सूत्र ने बताया कि लगभग रात्रि 10:30 बरमपुर के रेत माफियाओं ने कुछ युवकों को रेत मुखबिरी के आरोप में जमकर पीटा लगभग 15 से 20 टेक्टर अहिरण नदी में अवैध रेत खनन में लगी हुई थी। जिसमें एक युवक की सिर फटने और 3 के हताहत होने की खबर है। दोनो पक्षों के बीच हुई इस मारपीट की प्रमुख वजह बरहमपुर रेत घाट से अहिरन से अवैध रेत उत्खनन को बताया जा रहा है। बहरहाल मामला सर्वमंगला पुलिस चौकी अंतर्गत पहुंच चुका है और जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी चौकी पहुंचकर मामले की समीक्षा कर रहे है।

पिछले कुछ दिनों पहले भी गेरवाघाट में माफियाओं के बीच हुई थी जमकर मारपीट जिसमें रेत माफियाओं की वर्चस्व की लड़ाई सामने आई थी। आपको बतादें कि एन.जी.टी के आदेश के बाद 11 जुलाई से 15 अक्टूबर तक रेत उत्खनन पूर्णत: प्रतिबंधित है। फिर भी कर रहे है अवैध रेत उत्खनन।