कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में रविवार रात एक दर्दनाक घटना सामने आई। कुसमुंडा थाना क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर एक शिक्षक का शव क्षत-विक्षत हालत में मिला। मृतक की पहचान संतोष नायर (50 वर्ष) के रूप में हुई है, जो दीपका ऊर्जा नगर में अपने परिवार के साथ रहता था।
जानकारी के अनुसार, संतोष नायर बीकन इंग्लिश मीडियम स्कूल में शिक्षक थे और करीब दो साल पहले परिवार सहित केरल से कोरबा आए थे। रविवार रात उनका शव ट्रैक पर मिला, जिसमें सिर धड़ से अलग होकर दूर पड़ा था और शरीर कई टुकड़ों में बंट गया था।
घटना की जानकारी मिलते ही RPF मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। प्राथमिक जांच में RPF ने इसे आत्महत्या का मामला बताया है, हालांकि अभी तक मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है। इस दर्दनाक घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।