रेस्टोरेंट के बाहर प्रॉपर्टी डीलर की पिटाई

Raipur News : रेस्टोरेंट के बाहर प्रॉपर्टी डीलर की पिटाई, गोलीकांड के आरोपी रोहित तोमर पर गंभीर आरोपरायपुर. राजधानी के VIP रोड स्थित ओमाया गार्डन LOD रेस्टोरेंट के बाहर मारपीट का मामला सामने आया है. पुरानी रंजिश का बदला लेने की नियत से रोहित तोमर और उसके प्राइवेट बाउंसरों ने प्रॉपर्टी डीलर की लाठी-डंडों और पंच से जमकर पिटाई की. पूरा मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है. बता दें कि रोहत तोमर हाइपर क्लब में गोलीकांड का भी आरोपी है.

पीड़ित सड्ढू कैपिटल सिटी फेस-01 निवासी दशमीत चावला उर्फ निक्की ने रोहित तोमर पर जानलेवा हमला, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़ित का कहना है कि वह 31 मई की रात अपने दोस्त हरीश बेलानी के साथ खाना खाने L.O.D. रेस्टोरेंट गया था. रात लगभग 12:15 बजे जब वह बाहर निकल रहा था, तभी रोहित तोमर ने पुरानी रंजिश को लेकर उसे गालियां देना शुरू कर दिया. विरोध करने पर रोहित ने पीड़ित के साथ धक्का-मुक्की करते हुए मारपीट शुरू कर दी.