रायपुर। राजधानी की सड़कों पर बाइकर्स का उत्पात लगातार जारी है। तेज स्पीड, कट मारकर गाड़ी चलाना, लोगों को परेशान करना ऐसी घटनाएं लगातार सामने आ रही है। इस बीच एक और वीडियो सामने आया है जिसमें एक बाइक पर दो लड़के सवार है और लहराते हुए गाड़ी चला रहे है। सड़कों पर बाइकर्स का उत्पात बढ़ गया है. तेज रफ्तार में बाइक चलाकर स्टंटबाज़ी और पैदल चल रहे लोगों को कट मारते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. रायपुर कि मुख्य सड़क मार्ग वीआईपी रोड पर बाइकर्स का उत्पात नहीं थम रहा है।बताया जा रहा है कि, यह वीडियो रायपुर कि मुख्य सड़क मार्ग वीआईपी रोड का है। यह रोड रायपुर शहर और एयरपोर्ट व नया रायपुर को जोड़ता है। नया रायपुर में स्टंटबाजों का जमावड़ा भी लगा रहता है। जो वीडियो सामने आया है उसमें देख सकते है कि, बाइक चालक तेज़ रफ्तार में बाइक चलाकर स्टंटबाज़ी और पैदल चल रहे लोगों को कट मारते गाड़ी चला रहा है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर अब खूब वायरल हो रहा है।
VIP रोड़ पर बाइकर्स का आतंक, देखें खतरनाक VIDEO@RaipurPoliceCG pic.twitter.com/ApwBXrMLOA
— Pappu Farishta Journalist by birth (@pappu_farishta) October 16, 2023