
छत्तीसगढ़ की कांकेर पुलिस ने शुक्रवार को ऑनलाइन सट्टे के बड़े कारोबार का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस मामले में एक रोबोटिक्स इंजीनियर, फार्मासिस्ट सहित 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी छत्तीसगढ़ सहित मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और झारखंड के रहने वाले हैं। यह लोग बोलेरो गाड़ी में IPL पर ऑनलाइन सट्टा लगवाते थे। आरोपियों के पास से मोबाइल, लैपटॉप सहित 20 लाख रुपए की संपत्ति जब्त की गई है।
दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि तीन व्यक्ति एक बोलेरो कार में घूम-घूम कर IPL पर ऑनलाइन सट्टा लगवा रहे हैं। इस पर टीम ने माकड़ी मोड़ पर घेराबंदी कर गाड़ी रुकवा ली। चेकिंग के दौरान गाड़ी में लैपटॉप, मोबाइल सहित पंखाजूर निवासी देवव्रत विश्वास व हर्षित सरकार और पीवी 99 निवासी कमलेश मजूमदार को पकड़ा। पूछताछ में आरोपियों ने महादेव एप और ऑनलाइन आईडी के जरिए सट्टा खिलवाना स्वीकार किया।
आरोपी हर्षित सरकार ने पुलिस को बताया कि उसने जगदलपुर में सट्टा कारोबार का बेस बना रखा है। इसके लिए अविनाश अतुल्य अपार्टमेंट में 10 हजार रुपए किराये का फ्लैट लिया है। इस पर पुलिस ने वहां भी छापा मारा। फ्लैट से उसके अन्य कानपुर निवासी हिमेन्द्र कुमार, रांची निवासी रुकेश कुमार और सागर निवासी रोहित गुप्ता IPL पर सट्टा लगवाते पकड़े गए। हर्षित ने अपने नाम पर ही इंटरनेट कनेक्शन ले रखा था और व्हॉट्सएप से हिसाब करता।
एक आरोपी की भिलाई से हुई गिरफ्तारी
जगदलपुर में पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उनका एक अन्य साथी बॉबी उर्फ राजू कनौजिया भी है, जो भिलाई गया है। इस पर पुलिस की एक टीम ने आरोपियों की निशानदेही पर राजू कनौजिया के भिलाई के ठिकाने पर दबिश देकर पकड़ा। उसके पास से पुलिस ने 13500 रुपए और ऑनलाइन सट्टा खेलने में प्रयुक्त मोबाइल जब्त किया है। पुलिस उसे भी पकड़ कर कांकेर ले आई। इसके बाद आरोपियों से पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं।
