जांजगीर। हिन्दू युवा वाहिनी संघ संगठन के द्वारा लगातार जिले के प्रदूषण का मुद्दा उठा रहा हैं पर्यावरण प्रदूषण के मामले पर जांजगीर जिला नंबर वन हैं यहां के अधिकारी भी प्रदूषण पर एक शब्द नहीं बोलते हैं आज इसी कड़ी में हिन्दू युवा वाहिनी छत्तीसगढ़ के पदाधिकारियों के द्वारा पीआईएल प्लांट प्रबंधन से मुलाकात करके जिले में प्रदूषण की समस्याओं को रखा क्योंकि पीआईएल द्वारा राखड़ को ओवरलोड करके दूसरे जगहों पर डंपिग करते देखा जा रहा हैं ट्रके ओवरलोड होने के वजहों से उक्त राखड़ सड़कों पर गिरता है जिससे काफी धूलो का गुबार उड़ता हैं
औऱ आने जाने वालों को इन धूलो का सामना करना पड़ता है उठते हुए राखड़ का धूल पर्यावरण एवं वातावरण दोनों में जहर घोलने का काम कर रहा हैं इसी संदर्भ में हिन्दू युवा वाहनी छत्तीसगढ़ द्वारा प्लांट प्रबंधन से मुलाकात कर 10 दिवस के भीतर में कार्यवाही की मांग किया गया हैं अगर सड़को पर इसी तरह से राखड़ का गिरना जारी रहा तो हिन्दू युवा वाहिनी संघ संगठन छत्तीसगढ़ के द्वारा प्लांट प्रबंधन के विरूद्ध लामबंध होकर आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा जिसकी जिम्मेदारी प्लांट प्रबंधन की होगी।