लापता 7 साल की बच्ची का कंकाल मिला:माता-पिता समेत 3 संदिग्धों का नार्को टेस्ट होगा

ग्राम कोसाबाड़ी में बच्ची 12 अप्रैल 2025 को अपने घर से अचानक गायब हो गई थी। - Dainik Bhaskarमुंगेली जिले में लापता 7 साल की बच्ची का कंकाल मिला है। ग्राम कोसाबाड़ी में बच्ची 12 अप्रैल 2025 को अपने घर से अचानक गायब हो गई थी। दो महीने बाद 9 मई को श्मशान घाट के पास खोपड़ी, पसली, बाल और अंडरवियर बरामद किया गया था। डीएनए टेस्ट में कंकाल माहेश्वरी गोस्वामी उर्फ लाली के होने की पुष्टि हुई है।

मामला लोरमी थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने बच्ची की मां पुष्पा गोस्वामी और भाभी रितु गोस्वामी का पॉलीग्राफ टेस्ट और ब्रेन मैपिंग टेस्ट करवाया है। अब न्यायालय से तीन संदिग्धों – बच्ची की मां, पिता और भाभी के नार्को टेस्ट की अनुमति मिल गई है। एम्स में टेस्ट के लिए आवेदन दिया है। रिपोर्ट के बाद ही मामले में खुलासा होगा।

घटना स्थल से पसली, बाल और अंडरवियर भी बरामद हुआ था।
घटना स्थल से पसली, बाल और अंडरवियर भी बरामद हुआ था