knn24news/ जिले में काेराेना संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम ही नहीं ले रही है। इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने जिले में लाॅकडाउन-4 यानी चाैथे चरण में भी सख्त पाबंदिया लगाई है, जाे 17 मई तक लागू रहेगी, लेकिन जिले में चाैथे चरण के लाॅकडाउन के पहले दिन शहर के कई हिस्साें में जाे नजारा देखने काे मिला, वह बिल्कुल भी ठीक नहीं है। कायदे ताेड़कर लाेग शहर में काेराेना काे दावत देते दिखे।
सब्जी खरीदने लाेगाें की भीड़ दिखी, जहां साेशल डिस्टेसिंग भी तार-तार होते दिखा। काेराेना संक्रमण की भयावह स्थिति और राेज संक्रमितों के आंकड़ो काे देखते हुए शासन ने लॉकडाउन आगे बढ़ाने के साथ काेराेना प्राेटाेकाॅल का गंभीरता से पालन करने के निर्देश जारी किए हैं, लेकिन इसके विपरीत हाे रहा है। प्रशासन ने लाेगाें की सहूलियत के लिए काॅलाेनी, गली-मोहल्लाें में सब्जी विक्रेताओं काे घूम-घूमकर वेंडर के जरिए सब्जी बेचने छूट दी है। लाॅकडाउन 4 में इसका समय बढ़ाकर सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक किया, लेकिन नियमों की अनदेखी कर सब्जी और फल विक्रेता सड़काें के किनारे ही बाजार लगा रहे हैं। लाॅकडाउन-4 के पहले दिन यानी गुरुवार काे ताे हद हाे गई। सब्जी बेचने और खरीदने वालाें की एक स्थान पर भीड़ देखकर लग ही नहीं रहा था कि लाॅकडाउन है। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर काेराेना संक्रमण कैसे थमेगा

 
			





