लीलागर नदी पर नेवसा-जोरहाडबरी पुल बनने से लोगों की राह हुई आसान

कोरबा /जिला प्रशासन द्वारा जिले के विकास के लिए निरंतर विकास कार्य कराये जा रहे हैं। लोगों की आवागमन के साधन में बढ़ोत्तरी करते हुए लीलागर नदी पर उच्च स्तरीय पुल का निर्माण कराया गया है। लीलागर नदी पर नेवसा-जोरहाडबरी मार्ग में उच्चस्तरीय पुलमय पहुंच मार्ग बन जाने से आसपास गांव के लोगों की राह आसान हो गई है। इस मार्ग पर पहले पुल नहीं होने के कारण नदी तल से लोगों का आवागमन जारी रहता था। बारिश के मौसम में यह मार्ग भी अवरूद्ध हो जाता था। लोगों के सुगम एवं सुव्यवस्थित आवागमन के लिए नेवसा-जोरहाडबरी का निर्माण कराया गया है। पुल बन जाने से विकासखण्ड पाली के गांव हरदीबाजार सहित नेवसा, उतरदा, कुली, बोईदा, सिरली, झांझ, निरतु, कोरबी, धतूरा, मुड़ापार एवं जोरहा डबरी जैसे लगभग 20 गांवो के 23 हजार 800 से अधिक लोगों को बारहमासी आवागमन की सुविधा मिल गई है।