भारत एल्युमिनियम कंपनी जो कि एक ओर तो इस कोरोना-19 महामारी से निपटने हेतु बड़ी-बड़ी बातें करता है। और यह दिखावा करता है कि हमने इस महामारी से निपटने हेतु यह कार्य किया वह कार्य किया मीटिंग किया परंतु खुद ही प्रोटोकॉल का पालन नहीं करता।
उसका एक उदाहरण है जो कि प्रशासन के द्वारा लॉकडाउन के दिशा निर्देश जारी किए गए हैं जिसमें लॉकडाउन को 17 तारीख तक बढ़ाते हुए पॉइंट नंबर 21 में यह कहा गया है की सभी उद्योग अपने कर्मचारियों को कैंपस के अंदर ही रख कर कार्य कराएं एवं उनकी पूर्ण व्यवस्था कैंपस के अंदर ही की जाए।
परंतु बालको प्रबंधन इस तरह का कोई भी कार्य नहीं कर रहा है बल्कि अधिक से अधिक संख्या में मजदूरों को सड़कों पर आवागमन करते हुए एवं भीड़ एकत्रित करते हुए संयंत्र के अंदर जाने को एवं वापिस बाहर जाकर स्थानीय लोगों को संक्रमित करने हेतु बाध्य कर रहा है।

परंतु बालको प्रबंधन शासन एवं प्रशासन के समस्त नियमों को ताक पर रखकर उड़ी धज्जियां उड़ाना अच्छे से जानता है और उसे ना ही किसी का डर है नहीं संक्रमण को रोकने का कोई चाहा उसे तो बस अपना व्यापार करना है।
बाकी उसके कर्मचारियों एवं स्थानीय लोगों को उसके फायदे के लिए मौत के मुंह में क्यों ना जाना पड़े बालको प्रबंधन को उससे कुछ फर्क नहीं पड़ता।
कलेक्टर महोदया से शहजाद अहमद खान बाल्को ने निवेदन किया है कि वे इस संबंध में तत्काल कार्यवाही करें एवं प्रशासन के नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले हर उस व्यक्ति एवं उद्योग को आदेशित करें कि इस तरह का कृत्य दोबारा वे करने के बारे में सोच भी ना सकें।
