लोगों की मदद के नाम पर करते थे रेमडेसिविर इंजेक्शन का जुगाड़, फिर मनमानी कीमतों पर बेचते थे; ग्राहक बनकर पुलिस ने पकड़ा

रायपुर की पुलिस ने रविवार की दोपहर 6 युवकों को गिरफ्तार किया है। ये जरूरतमंद लोगों की मजबूरी का फायदा उठाकर रेमडेसिविर इंजेक्शन बेच रहे थे। इन युवकों को शहर के सरस्वती नगर और मौदहापारा इलाके से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक लंबे समय से रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी की जानकारी मिल रही थी। साइबर सेल की टीम भी इन बदमाशों पर नजर रखे हुए थी। अब तक की जांच में ये बात भी सामने आई है कि इनके साथ एक MR भी काम कर रहा था, जो दवाएं लाकर देता था। फिलहाल वह फरार है।