लोगों को बांटे उज्ज्वला के गैस सिलेंडर, सावधानियां भी बताईं

कृषि विज्ञान केंद्र खपराडीह में विकसित भारत संकल्प यात्रा योजना के कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। यह कार्यक्रम कलेक्टर चंदन कुमार और दीपक झा पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में हुआ। इस कार्यक्रम में केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजना जैसे प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना फेस टू के अंतर्गत वहां उपस्थित हितग्राहियों को गैस सिलेंडर सेट सहित वितरण किया गया।

सभा में हितग्राही गीता साहू पति सुरेश साहू, प्रमिला साहू, रामप्यारी, अर्जुनी से शिवबाती सेन, दयावती एवं सरोजिनी साहू को उज्जवला गैस वितरण कर शुभारंभ किया गया। विमल कुमार दुबे खाद्य अधिकारी, लक्ष्मण कश्यप खाद्य निरीक्षक, हितेश परवार, मारुति गैस एजेंसी संचालक मिथलेश सेन, बजरंग एचपी गैस के संचालक भुवनेश्वरी देवांगन राजू साहू द्वारा वितरण किया गया। इन सभी हितग्राही को सभा में विमल कुमार दुबे खाद्य अधिकारी ने सुरक्षा की जानकारी देते हुए कहा कि गैस का उपयोग आप सभी हितग्राहियों को ध्यान रखना चाहिए कि गैस सिलेंडर को कभी भी लेटा कर नहीं रखना है। गैस सिलेंडर को खड़ी स्थिति में रखना है, गैस स्टोव का प्लेटफार्म सिलेंडर से हमेशा ऊपर होना चाहिए, गैस सिलेंडर की बर्नर स्टोव को खिड़की के पास नहीं रखना चाहिए, जहां पर गैस सिलेंडर का स्टोव जल रहा हो वहां पर पेट्रोल डीजल मिट्टी तेल ज्वलनशील पदार्थ नहीं रखता है। बैठक के दौरान जिला के जिला समिति बनाई गई थी जिसमें अध्यक्ष बीएस एक्का अपर कलेक्टर, समन्वयक अनूप कुमार पांडे एचपीसीएल, विमल कुमार दुबे खाद्य अधिकारी, सदस्य मथुरा वैध बीपीसीएल, सदस्य प्रवीण कुमार देवगढ़ आइओसीएल को बनाया गया है। अर्जुनी। कार्यक्रम में हितग्राहियों को गैस सिलेंडर के सेट ​देते अतिथि।सुरक्षित रूप से करना चाहिए है। गैस सिलेंडर को जलाने के पहले कुछ नियम हैं।