
बुलंदशहर. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन आज तीसरी बार दुर्घटना का शिकार हो गई. बताया जा रहा कि खुर्जा के पास रेल के पहिए जाम हो गए. पहिए इस कदर जाम हुए की आगे का सफर ही तय नहीं कर पाए. अलबत्ता सवारियां पटरी पर आ गईं.
बताया जा रहा कि यह ट्रेन पीएम के संसदीय क्षेत्र क्योटो यानी बनारस से निकली थी. मुंबई-अहमदाबाद वंदे भारत ट्रेन बृहस्पतिवार को भैसों के झुंड से टकरा गई थी. इस हादसे में वंदे भारत का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया था और 4 भैसों की मौत हुई थी. इस हादसे का वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई थीं. प्रीमियम ट्रेनों में शुमार वंदे भारत उद्घाटन के मात्र 6 दिन बाद दुर्घटनाग्रस्त हुई थी. सूचना है कि वंदे भारत से टकराने वाली भैंसों के मालिक पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है
कल यानी शुक्रवार को वंदे भारत एक्सप्रेस का फिर से एक्सीडेंट हो गया. इस बार भैंस नहीं बल्कि गाय से ट्रेन टकरा गई. गाय से टकराने के बाद ट्रेन का अगला हिस्सा पिचक गया है. भैंस वाला यह हादसा अहमदाबाद रेलवे स्टेशन के नजदीक वटवा और मणिनगर स्टेशन के पास हुआ था. वटवा के रेलवे अधिकारी ने बताया की रेलवे अधिनियम 1989 की धारा 147 के तहत भैंस मालिक पर मुकदमा दर्ज किया गया है. सोशल मीडिया में लोग तस्वीरों को शेयर करते हुए वंदे भारत के मजबूती पर सवाल उठा रहे थे.










