वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी जसराज जैन का निधन, नगर में छाया शोक

कोरबा: नगर के वरिष्ठ पत्रकार, प्रतिष्ठित नागरिक और समाजसेवी जसराज जैन जी का आज रायपुर में निधन हो गया। उनके निधन की खबर से नगरवासियों और पत्रकार समुदाय में गहरा शोक व्याप्त है।

जसराज जैन जी ने अपने जीवनकाल में पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया और समाज सेवा में भी सक्रिय भूमिका निभाई। वे हमेशा निर्भीक लेखन और निष्पक्ष विचारों के लिए जाने जाते थे। नगर के विभिन्न सामाजिक और धार्मिक आयोजनों में उनकी सक्रिय भागीदारी रही।

उनके निधन की सूचना मिलते ही पत्रकार जगत और सामाजिक संगठनों में शोक की लहर दौड़ गई। लोग उन्हें संवेदनशील पत्रकार और सहृदय समाजसेवी के रूप में याद कर रहे हैं।