कोरबा। बच्चों की प्रतिभाओं को निखारने के उद्देश्य से कोरबा की कविता सोनी ने कई सालों से कई क्षेत्र में कई नई तरीके की कार्यशाला करवाई और अब आधुनिकता को देखते हुए बच्चों के आत्मविश्वास को और मजबूत बनाने के विचार से वर्ल्ड ऑफ टैलेंट जोकि मेरठ की कंपनी है के साथ पूरे छत्तीसगढ़ में पहली बार किड्स फैशन रनवे का आयोजन कर रही हैं। लगातार कई स्थानों चांपा ,नैला-जांजगीर , रायगढ़ , बाल्को , एनटीपीसी के बाद अंबिकापुर में किड्स फैशन रनवे के ऑडिशन हुए हैं। जज के रूप मिसेज इंडिया 2021 प्रतिमा सिंह , मिस कोरबा 2019 मिताली यदुवंशी , मिस्टर छत्तीसगढ़ फर्स्ट ओनर रिजवान खान उपस्थित रहे।
स्टेट कोऑर्डिनेटर कविता सोनी द्वारा कार्यक्रम को शानदार ढंग से आयोजित करवाया,,।कार्यक्रम में बच्चों ने तीन चरण में अपनी प्रतिभा दिखाई पहले चरण में स्टाइल से चलकर, तो दूसरे चरण में अपने परिचय को सुंदर रूप से प्रस्तुत करके, तीसरे चरण में अपनी प्रतिभा की प्रस्तुति देखकर बच्चों के अभिभावकों को भाव विभोर कर दिया।
ऑडिशन को ओर आगे ले जाते हुए 13 नवम्बर को बिलासपुर के मैग्नेटो मॉल एवं 14 नवंबर को कोरबा के पांम मॉल में 1:00 बजे से 5:00 बजे तक करवाये। जिसमें लगातार 8770456399 रजिस्ट्रेशन किए जा रहे हैं ।
कविता सोनी ने बताया कि डॉ कामाक्षी जिंदल मेरठ से वर्ल्ड ऑफ टैलेंट की फाउंडर ने छत्तीसगढ़ में ऐसे कार्यक्रम हेतु काफी सहयोग प्रदान किया है,।छत्तीसगढ़ में पहली बार इतने बड़े किट फैशन शो का आयोजन किया जा रहा है जिसमें 12 ऑडिशन लेकर स्टेट लेवल का शो दिसंबर में कोरबा में आयोजन किया जाएगा जिसमें पहली बार बच्चों को स्टेज पर उतारने से पहले 2 दिन की कार्यशाला भी करवाई जाएगी।
आज बच्चों के बढ़ते हुए मोबाइल को देखते हुए उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए यह बहुत ही सराहना कायं और अभी के समय बहुत ज्यादा जरूरत है।










