वायरल ऑडियो को विधायक बृहस्पत सिंह ने बताया फर्जी, कहा- मेरे खिलाफ षड्यंत्र

 

रायपुर। बलरामपुर जिले के रामानुजगंज से कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह इन दिनों सुर्खियों में हैं. विधायक बृहस्पत सिंह ने डिप्टी कलेक्टर के साथ गाली-गलौज किए जाने की घटना को सिरे से नाकार दिया है. उन्होंने वायरस ऑडियो को फर्जी बताया है. बृहस्पति सिंह का कहना है कि मेरा वायरल आडियो से कोई लेना देना नहीं है. मेरे खिलाफ षड्यंत्र रचा जा रहा है. आने वाले दिनों में मेरा VIDEO लाने की भी साजिश हो रही है.

कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मेरे घोर विरोधी रास्ट्रीय स्तर के नेता है, जो कट्टर विरोधी दल के है. हमारे दल के भी कुछ बड़े नेता है. 32 दांत के बीच एक जीभ के हालात है. लोगों को यह नहीं पच पा रहा है कि आदिवासी का बच्चा विधायक बनने के बाद जनता के बीच सुर्खियों में क्यों बना रहता है ?

उन्होंने कहा कि मेरे खिलाफ षड्यंत्र रचा जा रहा है. आने वाले दिनों में मेरा वीडियो लाने की भी साजिश हो रही है. जिस अधिकारी ने आरोप लगाया है, वो भी इस षड्यंत्र में शामिल है. हमारी कांग्रेस सरकार है, जो आधिकारी काम नहीं कर रहे है, उसे हटा सकते हैं. उन्होंने कहा कि मैं किसी भी अधिकरी से गाली गलौज क्यों करूंगा. मेरे खिलाफ हो रही साजिश की शिकायत हाईकमान से करूंगा.

बता दें कि वायरल हो रहे कथित ऑडियो में अपील अवधि में जमीन पट्टे को जारी करने को लेकर डिप्टी कलेक्टर को गंदी-गंदी गालियां दी जा रही है. डिप्टी कलेक्टर सफाई दे रहा है कि स्टे नहीं होने की वजह से उन्होंने पट्टा जारी किया है, लेकिन सामने वाला व्यक्ति उनकी एक भी न सुनते हुए मां बहन की गाली बकते रहता है. यह ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसे विधायक बृहस्पत सिंह का होना बताया जा रहा है.