रायपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल के लखोली- रायपुर आरवी ब्लॉक हट रेल खंड के बीच दोहरीकरण का कार्य, मंदिर हसौद रेलवे स्टेशन का यार्ड आधुनिकीकरण, लखोली – मंदिर हसौद के बीच नया रायपुर स्टेशन का कमीशनिंग, रायपुर – लखोली के बीच विद्युतीकरण का कार्य सहित कई कार्यों, नॉन इंटरलोकिंग का कार्य किया जाएगा. इस कारण कई गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा.
दिनांक 7 सितम्बर, 2022 को गांधीधाम से चलने वाली 22973 गांधीधाम – पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
दिनांक 10 सितम्बर, 2022 को पुरी से चलने वाली 22974 पुरी – गांधीधाम एक्सप्रेस रद्द रहेगी .
दिनांक 11 सितम्बर, 2022 को विशाखापट्नम से चलने वाली 18518 विशाखापट्नम – कोरबा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
दिनांक 12 सितम्बर, 2022 को कोरबा से चलने वाली 18517 कोरबा – विशाखापट्नम एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
दिनांक 6 और 16 सितम्बर, 2022 को रायपुर से चलने वाली 08275 रायपुर – जुनागढ़ रोड स्पेशल रद्द रहेगी.
दिनांक 12 सितम्बर, 2022 को विशाखापट्नम से चलने वाली 18518 विशाखापटनम – कोरबा एक्सप्रेस 5 घंटे देरी से रवाना होगी.
दिनांक 08 एवं 15 सितम्बर, 2022 को विशाखापट्नम से चलने वाली 12807 विशाखापट्नम – निजामुद्दीन एक्सप्रेस 02 घंटे देरी से रवाना होगी.
दिनांक 12 सितम्बर, 2022 को निजामुद्दीन से चलने वाली 12808 निजामुद्दीन – विशाखापट्नम एक्सप्रेस 05 घंटे देरी से रवाना होगी.
दिनांक 09 सितम्बर, 2022 को पुरी से चलने वाली 20857 पुरी – साईसीडी एक्सप्रेस 05 घंटे देरी से रवाना होगी.
दिनांक 15 सितम्बर, 2022 को तिरुपति से चलने वाली 17482 तिरुपति -बिलासपुर एक्सप्रेस 04 घंटे देरी से रवाना होगी.
दिनांक 06 एवं 13 सितम्बर, 2022 को पुरी से चलने वाली 12146 पुरी – कुर्ला एक्सप्रेस 05 घंटे देरी से रवाना होगी.
दिनांक 08, 12 एवं 15 सितम्बर, 2022 को पुरी से चलने वाली 20823 पुरी – अजमेर एक्सप्रेस 05 घंटे देरी से रवाना होगी.
दिनांक 08 एवं 15 सितम्बर, 2022 को विशाखापटनम से चलने वाली 18573 विशाखापट्नम – भगत की कोठी एक्सप्रेस 5 घंटे देरी से रवाना होगी.
दिनांक 12 सितम्बर, 2022 को पुरी से चलने वाली 12994 पुरी – गांधीधाम एक्सप्रेस 05 घंटे देरी से रवाना होगी.










