विद्युत वितरण विभाग की लापरवाही कार्यशैली से सभी वाकिफ है। आए दिन बिजली बिल की खबर प्रमुखता से प्रकाशित की जाती है। इन सब के बीच मेंटनेंस के नाम में घंटो बिजली काट दी जाती है। लेकिन कोरबा में आई तेज आंधी तुफान ने बिजली विभाग की कमी को उजागर कर दिया। बुधवार की शाम आई आंधी में बिजली काट दी गई। लेकिन गुरूवार तक बिजली नहीं आ सकी। इससे परेशान कोरबा जिले के वार्ड क्र.11 के नागरिक मनोज अग्रवाल ने कलेक्टर कोरबा को पत्र लिखकर बिजली विभाग की शिकायत की।
