वेबसाइट पर कमेंट कर PM मोदी की हत्या की धमकी दी, केस दर्ज

पुणे में शख्स ने एक वेबसाइट पर PM मोदी की हत्या और बम धमाके का धमकीभरा कमेंट किया हैं। शख्स का नाम एम ए हकीम है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने वेबसाइट पर 6 अगस्त को कमेंट कर लिखा मैं भारत में बम धमाके की प्लानिंग कर रहा हूं। वह PM मोदी की हत्या करना चाहता है। पोर्टल के मालिक राहुल दुधाने को कमेंट का पता चलते ही उसने पुलिस को इसकी सूचना दी।डिप्टी कमीशनर सुहैल शर्मा ने कहा कि इस वेबसाइट पर जिसने कमेंट किया है उसका IP एड्रेस भारत का नहीं है।