knn24news/ रायपुर । छत्तीसगढ़ में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर प्रशासनिक सख्ती शुरू हो गयी है। विभागवार अधिकारियों की नियुक्ति के बाद अब क्षेत्रवार अफसरों की नियुक्ति की गयी है। कलेक्टर सौरभ कुमार ने तहसीलदार, नायब तहसीलदार और फूड इंस्पेक्टर की क्षेत्रवार ड्यूटी लगायी है। कलेक्टर ने निर्देश दिया है कि जो अधिकारी या कर्मचारी वैक्सीनेशन की ड्यूटी में लापरवाही बरते, उसके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाये। वहीं भ्रम फैलाने या गलत जानकारी देने के मामले में प्रशासन ने तुरंत FIR के भी निर्देश दिये हैं।













