वैध रॉयल्टी के बाद भी घंटो खड़ा रहा रेत से भरा ट्रेक्टर

कोरबा। दर्री थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक रेत लोड ट्रैक्टर को घण्टो थाना में खड़ा कर परेशान करने का मामला सामने आया है। रेत परिवहन में लगे ट्रैक्टर चालक के पास वैध रॉयल्टी के बाद भी परेशान होना पड़ रहा है ।

 

हम बात कर रहे है कि कोरबा पुलिसिंग की एक ओर पुलिस कप्तान सामुदायिक पुलिसिंग पर जोर देकर विभाग की छवि सुधारने में लगे है तो दूसरी ओर दर्री सीएसपी कार्यालय में पदस्थ कुछ अधिकारी आम लोगो को परेशान कर विभाग को बदमान करने में लगे है। ताजा मामला है रेत परिवहन में लगे एक चालक का। ट्रैक्टर चालक वैध रॉयल्टी के साथ रेत का परिवहन कर रहा था। इस दौरान राह से गुजर रही सीएसपी साहिबा ट्रैक्टर को रोककर थाना ले आई। ट्रैक्टर चालक को वैध दस्तावेज दिखाने के बहाने थाने में वाहन को घंटो खड़ाकर दिया। इस दौरान चालक लगातार और काम होने का गुहार लगता रहा पर , अधिकारी चालक की एक न सुनी। कुल मिलाकर परेशान करने का अनोखा रास्ता अख्तियार कर आम लोगो को परेशान किया जा रहा है।