शराब दुकानों के बाहर अब ऑनलाइन ऑर्डर करने के बाद भी लाइन लग रही है। ये भीड़ उनकी है जो दुकान से बोतल लेना चाहते हैं। शहर के कटोरा तालाब स्थित सूर्या बार की नीचे पिकअप प्वाइंट बनाया गया है। आबकारी विभाग के अफसर खुद यहां मौजूद रहकर बोतल लोगों को दिलवा रहे हैं। मगर शराब देरी से मिलने की वजह से परेशान लोगों को तरह-तरह के हथकंडे अपनाने पड़ रहे हैं। दुकान के सेल्समैन की खुशामद के साथ ही रुपयों का लालच देने के बाद OTP मिल रहा है। इस कोड से ही कन्फर्म होता है कि जो दुकान पर पहुंचा है, उसी ने ऑर्डर किया है। इसके बाद ही बोतल मिलती है। OTP के लिए 5 दिनों से इंतजार कर रहे लोग भी दुकान के बाहर आए हुए थे।रायपुर के राजकुमार कॉलेज की ओर जाने वाली सड़क पर भी शराब की दुकान है। इस दुकान के बाहर भी भीड़ लगी दिखी। यहां लोग हाथों में नोट पकड़े गेट के बाहर खड़े थे, जबकि ऑर्डर पहले ही ऑनलाइन हो चुका था और रुपए भी ऑनलाइन भुगतान किए जा चुके थे। मगर ये रुपए दुकान के सेल्समैन के लिए थे 100-200 ऊपर से लेकर वो OTP दे रहा था और फिर बोतल। बाहर खड़े लोग छत्तीसगढ़ी में कह रहे थे- महूं दे दू हूं भाई बोतल ला दे (मैं भी दे दूंगा, बोतल ला दे)पहले की तरह ऑनलाइन बुकिंग और डिलीवरी का सिस्टम अब भी जारी है। csmcl Online नाम के ऐप से शराब बुक की जा रही है। लोगों को इस एप पर पिक-अप यानी की दुकान पर जाकर बोतल लेने का ऑप्शन मिल रहा है। इसे क्लिक करते ही लोगों को दुकान का पता मिलेगा, दुकानदार लोगों को एक OTP भेजेगा। ये OTP दुकान पर जाकर दिखाना होगा, तब ऑर्डर की हुई शराब मिलेगी। इसके रुपए पहले की तरह एडवांस में ऑनलाइन ही देने होंगे। बिना ऑनलाइन ऑर्डर और OTP के शराब नहीं मिलेगी। ये सुविधा मॉल की प्रीमियम दुकानों में नहीं मिलेगी।