
कोरबा बालको नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बेलगरी बस्ती में मारपीट का मामला सामने आया है। बीती रात हुई घटना में कई लोगों के सिर फूट गए वहीं कुछ महिलाएं भी घटना में घायल हुई हैं। जिन लोगों ने घटना को अंजाम दिया, उनके द्वारा शराब पीने के लिए पैसे की मांग की जा रही थी. पीड़ितों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार बेलगरी इलाके में विजय प्रजापति के यहां उसकी बहन की शादी होने वाली है. बारात आने से पहले तेल चढ़ाने की रस्म पूरी की जा रही थी. नजदीक में ही एक ही स्थान पर आयोजित विवाह समारोह में लोग डीजे पर डांस कर रहे थे. जबकि विजय प्रजापति के यहां साउंड बॉक्स बज रहा था. इसी दौरान कई लोग पहुंचे और शराब पीने के लिए पैसों की मांग की. पैसे देने से इंकार करने पर लगभग 30 लोगों ने मिलकर मारपीट की. इससे हर तरफ खून ही खून नजर आने लगा और अफरा-तफरी मच गई.
घटना में विजय के अलावा पदमा, संजय सहित 7 लोगों को गंभीर चोट आई. विजय ने बताया कि आरोपियों के द्वारा हमारे घर के दरवाजे तोड़ दिए गए और काफी नुकसान पहुंचाया है. इस घटना के बाद पुलिस को जानकारी दी गई. आसपास के लोगों की मदद से पीड़ितों को जिला अस्पताल भिजवाया गया, जहां पर एमएलसी के बाद उनका प्राथमिक उपचार किया गया. बालको पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.












