राजधानी रायपुर की तर्ज पर रायगढ़ शहर में भी राष्ट्रीय स्तर की नालंदा परिसर लाइब्रेरी का निर्माण कराया जाएगा। रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी ने कलेक्टर कार्तिकेया गोयल से इस मामले में चर्चा की है।
राष्ट्रीय स्तर की लाइब्रेरी नालंदा परिसर के जरिए प्रदेश भर के युवा प्रतियोगी परीक्षाओं, प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं, प्रवेश परीक्षाओं सहित पीएससी, यूपीएससी परीक्षाओं की तैयारियों संबंधी आवश्यक पुस्तकें हासिल करते हैं। बता दें कि विधायक ने अपने घोषणा पत्र में युवाओं के लिए लाइब्रेरी और करियर काउंसिलिंग जैसे प्रोगाम चलाने का जिक्र किया था।
प्रदेश के युवाओं को संघ लोक सेवा आयोग सहित समस्त प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हासिल करने या बेहतर प्रदर्शन करने के लिए रायपुर में 6 एकड़ में विश्व स्तरीय भवन तैयार किया गया है।
इस परिसर को नालंदा परिसर नाम दिया गया है। एनआईटी के पास आयुर्वेदिक कॉलेज के सामने यह परिसर स्थित है।
यहां पर एक हजार स्टूडेंट्स के पढ़ने की व्यवस्था है। रायपुर के नालंदा परिसर में ऑक्सी रीडिंग जोन में पढ़ने के लिए इंडोर और आउटडोर रीडिंग की व्यवस्था की गई है। नालंदा परिसर में एक समय पर एक हजार लोग एक साथ अध्ययन कर सकते हैं। इंडोर अध्ययन के लिए जी प्लस टू टॉवर यूथ टॉवर के नाम से मौजूद है। इस टॉवर के भूतल में लाइब्रेरी का निर्माण किया गया है। 1.5 करोड़ से विभिन्न विवातानुकूलित टॉवर के भूतल, प्रथम और द्वितीय तल के साथ ही इसके छत में अध्ययन के लिए आकर्षक फर्नीचर और एलईडी लाइट की समुचित व्यवस्था है। इस टॉवर में कांच की दीवाल और छत पूरी तरह से उष्मारोधी है। द्वितीय तल में ई-लाईब्रेरी मौजूद है। इसमें 112 हाइटेक कम्प्यूटर जिसमें इंटरनेट के लिए 100 एमबीपीएस स्पीड की लीज लाइन लगाई गई है। इससे युवाओं को ऑनलाइन पढ़ाई में आसानी होती है। पूरा परिसर फ्री वाई-फाई जोन के रूप में विकसित किया गया।षयों से जुड़ी 50 हजार पुस्तकें इस लाइब्रेरी के लिए खरीदी गई है।










