knn24news/ कोलकाता, बंगाली एक्ट्रेस और टीएमसी सांसद नुसरत जहां अपनी प्रेग्नेंसी की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं. नुसरत की ओर से अभी तक प्रेग्नेंसी को लेकर कोई बयान नहीं आया है. लेकिन उनके पति निखिल जैन ने कहा कि उन्हें प्रेग्नेंसी के बारे में कुछ नहीं पता. और अगर नुसरत प्रेग्नेंट हैं भी तो बच्चा उनका नहीं है क्योंकि वो 6 महीने से नुसरत के साथ नहीं हैं.निखिल जैन के इस बयान के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया.
इधर अब नुसरत जहां ने इस मसले पर बयान जारी कर कहा- ‘एक विदेशी भूमि पर होने के कारण, तुर्की मैरिज रेगुलेशन के अनुसार, शादी अमान्य है. इसके अलावा, क्योंकि ये एक Interfaith Marriage (दो धर्मों के लोगों के बीच में हुई शादी) थी, इसलिए इसे भारत में इसे वैधानिक मान्यता देने की जरूरत थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ.”कानूनी तौर पर ये शादी वैलिड नहीं है, बल्कि एक रिलेशनशिप या फिर लिव-इन रिलेशनशिप है. इसलिए तलाक का सवाल ही नहीं उठता.’रिपोर्ट्स हैं कि नुसरत एक्टर यशदास गुप्ता के साथ रिलेशनशिप में हैं. ऐसे में आइए जानते हैं
आखिर यशदास गुप्ता हैं कौन.
यशदास गुप्ता बंगाल के पॉपुलर एक्टर हैं. यशदास ने 2021 में हुए पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में बीजेपी का दामन थाम लिया था. वो चुनाव में खड़े भी हुए थे. हालांकि, वो चुनाव हार गए थे.उस दौरान यशदास गुप्ता के नुसरत को डेट करने की खबरें भी आई थीं. इन बातों को और हवा तब मिली जब यश और नुसरत के एक साथ राजस्थान ट्रिप पर जाने की बात सामने आई.
इस मसले पर जब यश से पूछा गया कि नुसरत TMC सांसद है और आप बीजेपी में है. राजनीतिक मुद्दे पर एक राय क्यों नहीं बनी? तो उन्होंने कहा था, “अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की तरह? अरे नहीं, अक्षय और ट्विंकल की तो शादी हो चुकी है. नुसरत और मेरी नहीं. ” यशदास गुप्ता की बात करें तो उन्होंने नेशनल टीवी से अपने करियर की शुरुआत की. वो हिंदी शो बसेरा, बंदिनी, ना आना इस देश मेरी लाडो, अदालत और महिमा शनिदेव की में नजर आए

