शादी में जुटी 500 से ज्यादा की भीड़, बारातियों को करनी पड़ गई ‘मेंढक कूद’, Video आया सामने

भोपाल: मध्य प्रदेश में कोरोनावायरस के संक्रमण के दौरान हो रही एक शादी में ज्यादा मेहमानों के शामिल होने पर पुलिस का डंडा पड़ गया. एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शादी में शामिल मेहमानों से पुलिस मेंढक कूद करवा रही है. कोविड प्रोटोकॉल तोड़ने के आरोप में यहां के भिंड के ऊमरी में शादी में शामिल होने आए मेहमानों से पुलिस ने मेंढक कूद लगवाई. यही नहीं, पुलिस ने दूल्हे समेत टैंट मालिक पर FIR भी दर्ज की है