शाला प्रबंधन एवं विकास समिति की आवश्यक बैठक हुई संपन्न

शासकीय हाई स्कूल दर्री विकासखंड कटघोरा जिला कोरबा में शाला प्रबंधन एवं विकास समिति की एक आवश्यक बैठक श्री अशोक अग्रवाल जी अध्यक्ष( एसएमडीसी) की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें विद्यालय के उन्मुखीकरण एवं विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु विभिन्न कार्य समिति जैसे खेल समिति, सांस्कृतिक,मूल्यांकन, अनुशासन, पालक समिति असामाजिक तत्वों पर रोक, ललित कला एवं कौशल प्रशिक्षण आदि का गठन कर एसएमडीसी द्वारा भूमिका निभाने एवं क्रियान्वित करने की सहमति प्रदान हुई,,। विद्यालय में नए सत्र में कक्षा 9 वी एवं 10 वीं में प्रवेश देने, शाला त्यागी बच्चों को प्रवेश करने हेतु प्रेरित करने ऑनलाइन अध्ययन एवं अध्यापन जारी रखने विद्यालय में विद्यार्थी हेतु कंपीटिशन, मोटिवेशनल प्रोग्राम बनाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ग्रुप वाइज लाभान्वित करने आदि पर कार्यवाही करने हेतु निर्णय लिया गया,,। साथ ही साथ विद्यालय के विभिन्न आवश्यकताओं समस्याओं को शीघ्र निराकरण करने हेतु समिति के सदस्यों द्वारा आश्वस्त किया गया,,। शाला प्रबंधन समिति के सदस्य द्वारा बच्चों को निशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण किया गया एवं विभाग द्वारा प्राप्त फर्नीचर टेबल कुर्सी अलमारी इत्यादि का भौतिक सत्यापन किया गया,,। इस अवसर पर शाला विकास प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री अशोक अग्रवाल जी एवं सदस्यगण श्री बैजनाथ महेश्वरी जी,,श्री मनीष अग्रवाल जी,, श्री तुलसी ठाकुर जी,,द्वारिका प्रसाद शर्मा जी तथा विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य सुश्री अनुराधा शुक्ला,,व्याख्याता श्री के.पी.कुलमित्र,,श्रीमती कविता कौशिक,,श्रीमती मधुबाला साहू,,श्रीमती हेमलता करियारे आदि उपस्थित रहे..।