कोरबा। शिक्षक दिवस के अवसर पर पूर्व छात्र परिषद् सरस्वती शिशु मंदिर प्रगतिनगर की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का कुशल संयोजन परिषद् अध्यक्ष एवं अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय संयोजक श्री मनीष अग्रवाल ने किया।
समारोह के मुख्य अतिथि श्री अजय अग्रवाल (प्रेसिडेंट, एम.बी. पावर, अनूपपुर) और श्री गुंजन शुक्ला (चीफ बायलर इंस्पेक्टर, छत्तीसगढ़ शासन) रहे। दोनों अतिथियों ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षक समाज और राष्ट्र के वास्तविक निर्माता हैं, जो अपने ज्ञान और संस्कारों से नई पीढ़ी का मार्गदर्शन करते हैं।
विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री सुरेंद्र राठौर (अध्यक्ष, प्रबंध कार्यसमिति, विद्यालय) और श्री भरत राम साहू (व्यवस्थापक, प्रबंध कार्यसमिति) उपस्थित रहे। उन्होंने गुरु–शिष्य परंपरा को भारतीय संस्कृति की अमूल्य धरोहर बताते हुए शिक्षकों के योगदान को सर्वोपरि माना।
संयोजक श्री मनीष अग्रवाल ने कहा कि शिक्षक दिवस केवल औपचारिकता नहीं है, बल्कि यह हमें याद दिलाता है कि हमारे जीवन की सफलता का आधार गुरुजनों का आशीर्वाद ही है। उन्होंने आश्वस्त किया कि पूर्व छात्र परिषद सदैव अपने शिक्षकों का सम्मान और विद्यालय परिवार से जुड़ाव बनाए रखेगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य श्री लक्ष्मी नारायण जायसवाल ने की। उन्होंने शिक्षकों को बच्चों के मार्गदर्शन के लिए सदैव तत्पर रहने का संकल्प दोहराया।
इस अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच छत्तीसगढ़ के प्रांतीय संयोजक श्री विकास अग्रवाल, प्रांतीय चेयरमैन श्री अरुण केडिया, दर्री जमनीपाली शाखा के अध्यक्ष श्री प्रतीक अग्रवाल, कोषाध्यक्ष श्री बालकिशन अग्रवाल, सदस्य श्री सुमित अग्रवाल सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।