शिक्षक भर्ती पर छत्तीसगढ़ के युवक ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप को लिखा पत्र, मोदी से ‘मित्रता’ के नाम पर मांगी मदद

रायपुर। छत्तीसगढ़ में लंबे समय से लंबित 57,000 शिक्षकों की भर्ती को लेकर अब आवाज अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुंच गई है। मुंगेली जिले के चन्द्रखुरी गांव निवासी सूरज मानिकपुरी ने इस मुद्दे पर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को पत्र लिखा है। पत्र में सूरज ने ट्रंप से अनुरोध किया है कि वे अपने ‘परम मित्र’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ध्यान इस ओर आकर्षित कराएं और छत्तीसगढ़ में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को जल्द पूरा कराने में सहयोग करें।

सूरज मानिकपुरी ने अपने पत्र में लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के रिश्ते दुनिया के सामने हैं। ऐसे में वे अपने मित्र से निवेदन करें कि छत्तीसगढ़ में “मोदी की गारंटी” के तहत घोषित 57,000 शिक्षकों की भर्ती शीघ्र पूरी की जाए। पत्र में सूरज ने राज्य के लाखों बेरोजगार युवाओं की व्यथा भी साझा की है।

उन्होंने यह भी लिखा कि वर्षों से शिक्षित युवा चयन प्रक्रिया के इंतजार में हैं, जिससे उनका भविष्य अधर में लटका हुआ है। सूरज का यह अनोखा प्रयास अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, और लोगों के बीच इस पर मिली-जुली प्रतिक्रिया देखी जा रही है।