
knn24news/ शिवसेना कोरबा जिला कार्यकारिणी की बैठक दिनांक 24 जुलाई 2021 को भवानी मंदिर स्थित सांस्कृतिक भवन में आहूत की गई, इस बैठक में संभाग प्रमुख खनिज विशेष रुप से उपस्थित रहे। बैठक में नवीन पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई जिसमें जिला उपप्रमुख ओम प्रकाश सोनी , जिला संगठन प्रमुख रवि श्रीवास रामपुर विधानसभा प्रमुख डॉ डीके विजय कोरबा विधानसभा प्रमुख रमेश श्रीवास , दर्री जोन प्रमुख लव कुमार विश्वकर्मा, दर्री जोन उप प्रमुख अनिल कुमार श्रीवास दर्री जोन महिला सेना प्रमुख श्रीमती सुनीता श्रीवास वार्ड क्रमांक 42 प्रमुख दुर्गेश अहिरवार वार्ड क्रमांक 42 उप प्रमुख रामकुमार साहू कोरबा ब्लाक प्रमुख कबीर महंत राजगामार नगर प्रमुख सुरेश साहू को नियुक्ति प्रदान की गई । जिला प्रमुख रवि मैजरवार ने सभी पदाधिकारियों को अपने पद की गरिमा के अनुरुप संगठन के विचार एवं उद्देश्यों को जन-जन तक पहुंचाने हेतु अनुरोध किया गया।
बैठक में जिले में विभिन्न मुद्दों पर विभाग वार आवेदन करने की अनुशंसा की गई एवं बालको संयंत्र में स्थानीय युवा बेरोजगारों के रोजगार हेतू बेरोजगार अनुभवी युवाओं की सूची को स्थानीय प्रबंधन को सौंपने का निर्णय लिया गया एवं स्थानीय युवाओं के हित के लिए किसी भी स्तर पर कार्य करने हेतु तत्पर रहने कहा गया।








