शिवसैनिक और कांग्रेसियों के बीच जमकर जमकर मारपीट, एसपी समेत पुलिस फोर्स तैनात

बलौदाबाजार। अंबुजा सीमेंट फैक्ट्री के सामने सुबह से ही कांग्रेस कार्यकर्ता और जिला पंचायत के अध्यक्ष राकेश वर्मा अपने समर्थकों के साथ ट्रांसपोर्टर और स्थानीय लोगों के मुद्दों को लेकर धरना दे रहे थे। इसी दरमियान शिवसेना के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता अंबुजा सीमेंट फैक्ट्री बेरोजगारों को रोजगार देने की मांग को लेकर संयंत्र प्रबंधक के नाम ज्ञापन सौंपे। ज्ञापन देने के बाद कांग्रेसी कार्यकर्ता और शिवसेना के लोग अपने-अपने पक्ष में जमकर नारेबाजी कर रहे थे। नारेबाजी खत्म होने के बाद शिवसेना की एक गाड़ी के ऊपर किसी ने हमला कर उसके शीशे तोड़ दिए, जिससे नाराज होकर शिवसेना कार्यकर्ताओं ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के ऊपर हमला करते हुए जमकर मारपीट की। मौके पर बलौदा बाजार के एसडीओपी सुभाष दास पुलिस बल के साथ तैनात थे, लेकिन उग्र हो चुके शिवसेना और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को रोक पाने में नाकाम रहे। बेकाबू होते हालात की जानकारी बलौदा बाजार के एसपी आईके एलेसेला को दी गई। सूचना मिलते ही एसपी, एडिशनल एसपी, अतिरिक्त पुलिस बल सहित मौके पर पहुंचे और स्थिति को अपने नियंत्रण में लेने का प्रयास किया।