कोरबा। जिले में शौचालय निर्माण में किस कदर भ्रष्टाचार हुआ है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कई गांवों में शौचालय बने ही नहीं और सरपंच-सचिव ने मिलकर हितग्राहियों के पैसे डकार लिए है। अब शिकायत और जांच पड़ताल में दोषी पाये जाने पर संबंधित सरपंच व सचिवों से विभाग रकम वसूली तैयारी कर रहा है। प्रकरण को एसडीएम को सौंपा गया है।जानकारी के अनुसार स्वच्छ भारत मिशन के तहत हितग्राहियों के यहाँ शौचालय तैयार कर निर्मल ग्राम बनाने की मंशा को 4 पंचायतों ने पानी फेर दिया है। 117 हितग्राहियों के यहाँ कागजों में शौचालय तैयार कर दिए तो वहीं 141 हितग्राहियों के यहाँ अमानक शौचालय बना दिए। अब 269 शौचालय निर्माण में गड़बड़ी करने वाले तत्कालीन सरपंच सचिवों से 32 लाख 40 हजार रुपए की रिकवरी होगी। इसकी तैयारी भी शुरू कर दी गई है। जनपद सीईओ ने प्रकरण को एसडीएम को सौंप दिया है। वहीें शौचालय के अभाव में हितग्राही खुले में शौच जाने को मजबूर हैं।