
भिलाई बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र में हुई अपचारी बालक की हत्या की गुत्थी को दुर्ग पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने इस मामले में अभी तक कुल पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है। कुछ आरोपित अभी भी फरार हैं। जिनकी तलाश की जा रही है। ये पूरी घटना चोरी के 10 लाख रुपये के लालच में हुई।
मृतक अपचारी बालक ने बाल संप्रेक्षण गृह पुलगांव दुर्ग में बंद कुछ अन्य अपचारियों से झूठ बोला था कि उसने चोरी के 10 लाख रुपये को बिलासपुर के श्मशान घाट में छिपाकर रखे हैं। इसके बाद बाल संप्रेक्षण गृह से सात अपचारी भागे और बिलासपुर पहुंंचे। वहां पर रुपये न मिलने पर झूठी कहानी बताने वाले अपचारी राहुल साहू की गला रेतकर हत्या कर दी थी और उसकी लाश को अरपा नदी में फेंक दी थी।
