श्री एच एल पाटले का हुआ निधन

ग्राम पंचायत छुईहापारा जिला कोरबा निवासी बहुत ही मृदुभाषी मिलनसार व सतनामी समाज के सर्वांगीण विकास के प्रति सदा समर्पित आदरणीय रिटायर रजिस्टर श्री एच एल पाटले का 23 दिसंबर को रायपुर के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया वह कुछ दिनों पूर्व से अस्वस्थ चल रहे थे श्री पाटले अपने पीछे 2 पुत्र दो पुत्री एवं पत्नी से भरा पूरा परिवार छोड़ कर चले गए चंदन पान का कार्यक्रम 29 दिसंबर को उनके गृह ग्राम छुईहापारा में संपन्न होगा श्री पाटले 22 गांव सतनामी समाज के अध्यक्ष अशोक पाटले के बड़े भाई हैं उक्त आशय की जानकारी अखिल भारतीय सतनामी युवा कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष मनीराम जांगड़े ने दी है