संगीन सुरक्षा के बीच हरदी बाजार में शुरू हुआ दीपका खदान का सर्वे, ग्रामीणों में भारी रोष

कोरबा/हरदी बाजार। एसईसीएल की दीपका खदान के विस्तार के लिए जमीन अधिग्रहण का सर्वे कार्य मंगलवार से बलात शुरू कर दिया गया है। बड़ी संख्या में पुलिस जवानों और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ खदान अधिकारी हरदी बाजार पहुंचे।

स्थानीय दृश्य ऐसा था मानो इलाके को पूरी तरह से घेर लिया गया हो। ग्रामीणों ने सर्वे का विरोध किया और नाराजगी जताते हुए विरोध प्रदर्शन किया, लेकिन पुलिस की व्यापक तैनाती के कारण उन्हें सर्वे कार्य में बाधा डालने की हिम्मत नहीं हुई।

ग्रामीणों ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए सर्वे टीम को बद्दुआएं दी, लेकिन टीम पर इसका कोई असर नहीं पड़ा। सर्वे के दौरान सबसे पहले सरकारी भवनों और परिसंपत्तियों की नाप-जोख की जा रही है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस सर्वे और जमीन अधिग्रहण से उनकी जमीन और आजीविका प्रभावित होगी। प्रशासन ने फिलहाल सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं और सर्वे कार्य जारी है।