सक्ती: रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया पटवारी, ACB की कार्रवाई से हड़कंप

सक्ती, 2 मई 2025 — भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की सख्त कार्रवाई जारी है। ताजा मामला हसौद तहसील के कैथा गांव का है, जहां पदस्थ पटवारी रामशरण कश्यप को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए ACB ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार, पटवारी ने एक किसान की जमीन का रिकॉर्ड दुरुस्त करने के बदले में 20 हजार रुपए की मांग की थी। किसान ने इस गैरकानूनी मांग की शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो से की। शिकायत की पुष्टि के बाद ACB की टीम ने जाल बिछाया और गुरुवार को पटवारी को रिश्वत की राशि लेते हुए मौके पर ही धर दबोचा।

ACB अधिकारियों ने बताया कि पटवारी के पास से रिश्वत की पूरी राशि बरामद कर ली गई है और आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक पूछताछ के बाद आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।