कांकेर। कांकेर जिले में एक ट्रक ने कार को जबरदस्त टक्कर मार दी।। इस हादसे में कार सवार 4 लोगों की मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक दुर्घटना चारामा थानांतर्गत एनएच 30 रतेसरा के पास हुआ।
पुलिस ने बताया कि धमतरी से लखनपुरी लौट रही कार सीजी 04 एनबी 4267 को ट्रक क्रमांक सीजी 08 एएन 8855 ने ठोकर मार दी। घटना इतनी जबरदस्त थी कि कार में सवार दो लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, अन्य दो की इलाज के लिए रायपुर ले जाते वक्त रास्ते में मौत हो गई। घटना के बाद से ट्रक चालक फरार है।













