सदन में जय-बीरु: चर्चा के लिए बगलगीर हुए मंत्री सिंहदेव और CM भूपेश.. अजय की चुटकी – ”जय बीरु एक हुए क्या..” मुख्यमंत्री भूपेश का पलटवार -”हम तो ठीक.. आप ये बताओ गब्बर सांबा और कालिया कौन है”

रायपुर। सदन में किसी विषय पर चर्चा के लिए बगलगीर हुए मंत्री टी एस सिंहदेव और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को देख विपक्ष ने जमकर मौज ली, वहीं मुख्यमंत्री बघेल की चुटकी ने सदन को ठहाकों से गुंजा दिया।

दरअसल किसी विषय पर चर्चा के लिए सदन के भीतर मंत्री सिंहदेव और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अग़ल बग़ल आ गए तो विपक्ष ने मौज लेते हुए कहा

”जय बीरु फिर एक हुए क्या”

इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और मंत्री सिंहदेव मुस्कुराने लगे, तभी अजय चंद्राकर ने टिप्पणी की –

”वो सिक्का जिसके दोनों ओर एक ही निशान था.. वो आपके पास है”

सदन में हँसी गुंजती रही तभी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा-

”हम लोग तो ठीक हैं, पर ये बताओ आप.. गब्बर सांबा और कालिया कौन है”

और इसके बाद सदन ठहाकों से गूंज गया।