कोरबा: जिले में पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड की ताना खार स्थित शासकीय हाई स्कूल में पदस्थ सहायक शिक्षक सधवा बंजारे की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है । इसके साथ ही शिक्षा विभाग की लापरवाही लापरवाही भी उजागर हुई है ।कोरबा जिले के पोड़ी-उपरोड़ा विकासखंड के तानाखार स्थित शासकीय हाईस्कूल मेें पदस्थ सहायक शिक्षक सधवा कुमार बंजारे 60 प्रतिशत दिव्यांग थे, इनकी ड्यूटी प्राचार्य के द्वारा आदेश जारी कर लगाई गई थी। पोड़ी-उपरोड़ा के एसडीएम द्वारा जारी आदेश के परिपालन में तानाखार पंचायत दल क्रमांक 1 में सधवा कुमार की ड्यूटी लगी थी। विकासखंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा प्राचार्य के आदेश का अनुमोदन किया गया। दिव्यांग सधवा कुमार की कोरोना सर्वे में ड्यूटी न लगाने को लेकर अपनी बात भी रखी गई जिसे अनसुना कर दिया गया। फलस्वरूप सर्वे करते-करते संक्रमण की चपेट में दिव्यांग शिक्षक आ गया और ईलाज के दौरान मौत हो गई। पत्नी व 3 मासूम बच्चों के सिर से घर के मुखिया का साया छिन गया वहीं इस पूरे मामले को लेकर शिक्षकों में व्यवस्था के प्रति नाराजगी व्याप्त है। इस मामले को लेकर अब छतीसगढ़ सतनामी महासंघ भी सामने आया । उन्होंने मुख्यमंत्री,राज्यपाल, और जिला कलेक्टर के नाम का ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा और संबंधित अधिकारियो पर कार्यवाही की मांग की।


