कोरबा। जिले के अंतिम छोर में बसे ग्राम पंचायत कनकी व आसपास 2 दर्जन से अधिक ग्राम पंचायतों में पिछले 2 दिनों से बिजली आपूर्ति ठप होने की गुहार ग्रामीणों द्वारा लगाई जा रही है लेकिन इस ओर विभाग द्वारा ध्यान नहीं दिये जाने से ग्रामीण आक्रोशित हो गए। ग्रामीणों ने बुधवार की रात सबस्टेशन पहुंचकर हंगामा किया। बिजली गुल होने के संबंध में जानकारी चाहने पर यहां तैनात कर्मचारियों ने इस संबंध में जानकारी नहीं होने की बात कही। इससे नाराज ग्रामीणों ने मुख्य गेट पर ताला जडक़र धरने पर बैठ गए।
इसकी जानकारी कर्मियों ने अधिकारियों व पुलिस को दी। इस मामले में बिजली कर्मी की शिकायत पर पुलिस ने ग्रामीणों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मामला उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम कनकी का है। यहां विद्युत वितरण विभाग का सब स्टेशन स्थापित है। यहां से आसपास के दर्जनों ग्राम पंचायतों को विद्युत आपूर्ति की जाती है। सबस्टेशन में जांजगीर -चांपा जिला से आपूर्ति होती है। उक्त सबस्टेशन क्षेत्र अंतर्गत बिजली की समस्या आए दिन बनी रहती है। दो दिनों से बिजली गुल होने से ग्रामीण परेशान थे। इस ओर विभाग द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा था।सब स्टेशन पहुंचकर हंगामा मचाने के बाद भी विभाग के उच्चाधिकारी वहां नहीं पहुंचे जबकि ग्रामीण लगातार अधिकारियों को बुलाने की मांग करते रहे। ग्रामीणों का कहना है कि कनकी सबस्टेशन में जांजगीर-चांपा जिला के बजाय कोरबा से बिजली आपूर्ति की जाए। हंगामे की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने वहां पहुंचकर ग्रामीणों को शांत कराया। देर रात तक बिजली विभाग के अधिकारियों के नहीं पहुंचने से आक्रोशित ग्रामीण अपने-अपने घर लौट गए। विद्युत वितरण विभाग के कर्मचारी की लिखित शिकायत पर पुलिस
