शिमला: कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की रफ्तार कम होने के बाद देश के लगभग सभी राज्यों में अनलॉक कर दिया गया है। वहीं, जहां संक्रमण अधिक है वहां लॉकडाउन संबंधि पाबंदियां अभी भी जारी है। लॉकडाउन हटाने के साथ ही राज्यों ने स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों को भी खोल दिया है। लेकिन इसी बीच हिमाचल प्रदेश सरकार ने आवासीय स्कूलों को छोड़कर प्रदेश के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है। मिली जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमण को देखते हुए हिमाचल प्रदेश सरकार ने प्रदेश के सभी स्कूलों को 25 सितंबर तक बंद करने का आदेश जारी किया है। हालांकि इस दौरान आवासीय स्कूल खुले रहेंगे साथ ही बंद स्कूलों में शिक्षक और गैर शिक्षक कर्मचारी मौजूद रहेंगे। प्रदेश में कोरोना के आंकड़ों पर गौर करें तो प्रदेश में अब तक 211694 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं और 1562 लोगों का उपचार जारी है।